Manish Sisodia CBI Interrogation: Delhi के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia से पिछले करीब 5 घंटे से CBI की पूछताछ जारी है. CBI Headquarter के बाहर धारा 144 लगाई गई है. CBI दफ्तर जाने से पहले Manish Sisodia भावुक हो गए. Manish Sisodia ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं Bhagat Singh का अनुयायी हूं.